#राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डगशाई का दसवीं का परिणाम रहा 93%

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

7 मई 2024

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डगशाई का दसवीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम 93% रहा।  पाठशाला में प्रथम स्थान लड़कियों ने प्राप्त किया इसमें प्रथम स्थान शगुन पिता का नाम गोविंद कुमार ने 700 में से 647 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान वंशिका पिता संदीप कुमार 700 में से 635 अंक और तृतीय स्थान अंजलि रामलाल 700 में से 625 अंक प्राप्त कर पास किया।

दो विद्यार्थियों ने 90% से अधिक 8 विद्यार्थियों ने 75% से अधिक तथा अन्य सभी विद्यार्थियों ने 60% से अधिक अंक प्राप्त कर परीक्षा पास की इस मौके पर एसएमसी प्रधान गणेश दत भी उपस्थित रहे एसएमसी प्रधान तथा पाठशाला के प्रधानाचार्य कमल किशोर शर्मा ने सभी बच्चों अभिवावकों को वह अध्यापकों को बधाई दी |

Share the news