राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोठो में स्टार खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

28 सितंबर 2023

राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोठो में शिक्षा खंड सोलन के अंतर्गत प्राथमिक पाठशाला की खंड स्टार खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ ग्राम पंचायत कोठो की ग्राम पंचायत प्रधान जयवंती द्वारा किया गया इस खंड स्तरीय प्रतियोगिता में चार जोनों की 67 राजकीय प्राथमिक व 42 निजी पाठशालाओ के लगभग 375 प्रतिभागी अपना जोहर आगामी 2 दिन तक दिखाएंगे शुभारंभ के अवसर पर प्रधानाचार्य रितु शर्मा उपाध्यक्ष ग्राम पंचायत कोटा सीरीज सुनील ठाकुर व खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी हरी राम चंदेल ने प्रतिभागियों को अपना शुभ शिष्य प्रदान किया।

कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि द्वारा अपना शुभारंभ के साथ मार्च पास्ट के विजेता जॉन गौडा को ट्रॉफी देकर प्रस्तुत किया मुख्य अतिथि के साथ बीडीसी सदस्य शांति  अंजना ठाकुर ग्राम पंचायत प्रधान बीडीसी और सदस्य सुरेंद्र सिंह सभी पंचायत प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

Share the news