
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*
1 फरवरी 2023
पेयजल कंपनी शिमला शहर के अलावा साथ लगते पंचायती क्षेत्र के सैकड़ों उपभोक्ताओं को भी पीने का पानी उपलब्ध करवा रही है। लेकिन एक जगह यह पानी महंगा कर दिया है तो दूसरी ओर यही पानी मुफ्त दिया जा रहा है।शहर के ढली, मल्याणा, मशोबरा, कुफरी, लंबीधार समेत साथ लगती पंचायतों में एक हजार से अधिक उपभोक्ताओं ने कंपनी से पानी के कनेक्शन ले रखे हैं। इन्हें शहर की तुलना में दोगुना दरों पर पानी का बिल चुकाना पड़ता है। कंपनी ने 24 जनवरी को फिर से पेयजल दरों में दस फीसदी बढ़ोतरी की है। पंचायतों में भी यह बढ़ोतरी लागू की जा रही है। उधर कसुम्पटी, मैहली, पंथाघाटी, सरघीण, ब्योलिया आदि पंचायती इलाकों में भी कंपनी जलशक्ति विभाग के जरिये सैकड़ों उपभोक्ताओं को पानी की आपूर्ति दे रही है।
लेकिन यहां कोई बिल नहीं लिया जाता। लोगों ने सवाल उठाए हैं कि जब कंपनी एक क्षेत्र में मुफ्त पानी दे सकती है तो दूसरी जगह पानी महंगा क्यों किया जा रहा है। गौरतलब है कि शिमला शहर में गर्मियों के मौसम में पानी की किल्लत से लोगों को काफी परेशान होना पड़ता है। पेयजल कंपनी शहर में पानी की सप्लाई देती है लेकिन कुछ पंचायतों में जलशक्ति विभाग कंपनी से पानी लेकर अपने उपभोक्ताओं को आपूर्ति करता है।
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*





