
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*
14 नवम्बर 2023
राजधानी में दिवाली पर पिछले सालों के मुकाबले अधिक शोर सुनाई दिया। इस साल शिमला में दिवाली पर ध्वनि प्रदूषण का स्तर 74.4 डेसिबल था। पिछले साल के मुकाबले ध्वनि प्रदूषण 4.6 डेसिबल अधिक रहा। नियमों का खुलेआम उल्लंघन हुआ और राजधानी में देर रात तक पटाखों के फटने की आवाज सुनाई देती रही।
सामुदायिक समारोह, घरों में दिवाली पर देर रात तक चले डीजे से भी इस साल ध्वनि प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी हुई है। शहर में पटाखों की आवाज कम थी लेकिन गानों का शोर ज्यादा। प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के हिसाब से राजधानी में रात आठ से दस बजे के बीच में प्रदूषण चरम पर था।
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*





