
#खबर अभी अभी रामपुर बुशहर ब्यूरो*
1 अक्तूबर 2023
राजस्व, बागवानी एवं जनजाति विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज चंबा जिला के दूर दराज भरमौर क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय और राजकीय जनजातीय कन्या छात्रावास का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने स्कूल और छात्रावास की व्यवस्थाओं को सुधार कर जवाब देही बनाने के लिए कहा । ताकि छात्रों को पढ़ाई के साथ बेहतर सुविधाएं मिल सके। उन्होंने निर्माणधीन महाविद्यालय भवन का कार्य जल्द पूरा करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सार्वजनिक शौचालय की स्थाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए कहा।
राजस्व बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने इस के बाद लघु सचिवालय भरमौर में परियोजना सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान सभी विभागों के अधिकारियों से कार्यों की प्रगति पर चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिए की सभी लंबित कार्य जल्द से जल्द पूरा पूरे किए जाए । ताकि आम लोगों को इसका लाभ समय पर मिल सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार का प्रयास है कि दुर दराज ग्रामीण तक जवाब देही सेवाएं एवं सुविधा मिले यह सुनिश्चित किया जाए।
#खबर अभी अभी रामपुर बुशहर ब्यूरो*





