राज्यसभा सांसद रजनी पाटिल एवं उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने जाखू मंदिर में शीश नवाया

शिमला : राज्यसभा सांसद एवं हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल एवं उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज शिमला स्थित प्रसिद्ध जाखू मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि, शांति एवं कल्याण के लिए प्रार्थना की।
इसके उपरांत, उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान हनुमान जी का आशीर्वाद समस्त प्रदेशवासियों के जीवन में खुशहाली एवं मंगलभाव लाए।
इस अवसर पर विधायक कुलदीप सिंह राठौर तथा आशीष बुटेल भी उनके साथ उपस्थित थे।

Share the news