राज्य स्तरीय वामन द्वादशी मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में ए.सी भारद्वाज,गीता भारद्वाज व रघुवीर ठाकुर ने धमाल मचाया है।

सराहां
राज्य स्तरीय वामन द्वादशी मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में ए.सी भारद्वाज,गीता भारद्वाज व रघुवीर ठाकुर ने धमाल मचाया है।एक के बाद एक पहाड़ी व हिंदी गानों से खचाखच भरे कुश्ती स्टेडियम में आए दर्शक नाचनेपर मजबूर हो गए।इस राज्य स्तरीय वामन द्वादशी मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या 12 बजे तक चली। मेले में आए स्टार कलाकार ए.सी भारद्वाज ने अपने कार्यक्रम का शुभारंभ श्री जय गणेश देवा से की उसके बाद तेरा मेरा प्यार आड़िये बचपनोरा, तेरे बिना लगणा नहीं दिल झूरिये,मुंगड़ी जोगी ना रोये कानो, कांडा चुटा कुमरो रा,देखा एक ख्वाब तो यह सिलसिले हुए, लाल चिड़िया हो लाल चिड़िया व बेलूए बुरा आया जमाना आदि गानों को गाकर लोगों का खूब मनोरंजन किया। इससे पहले गीता भारद्वाज कंठी मूवे सोनेरी घड़ाई रे, एक आदिया मंगाई जा रे,नीलिमा नीलिमा,ऊंची धारो रो रे केले मोती रामा, ऊंची धारो रा नजारा सावणा,तुम तो ठहरे परदेसी इत्यादि गाने प्रस्तुत किये जिस पर स्टेडियम में बैठे लोगों ने खूब तालियां व नृत्य किया।इससे पहले ठाकुर रघुवीर सिंह ने मेरा सिरमौर बड़ा प्यारा, मेरा तो घूमने नोय नोय शहरो,क्या बतलाऊं भाई एक कन्या बसी है मेरे दिल में,रोहडू जाना मेरी अम्मीय रोहड़ू जाना इत्यादि गाने प्रस्तुत किया।इससे पहले पंकज ठाकुर रामेश्वर शर्मा,जेपी शर्मा वॉइस ऑफ कुल्लू ट्विंकल,सोनू भारद्वाज इत्यादि कलाकारों द्वारा भी प्रस्तुति प्रस्तुत की गई इसके।अलावा उदय पब्लिक स्कूल की छात्रा व किसमे कितना है दम की रनर आरूषी शर्मा द्वारा भी जबरदस्त नृत्य प्रस्तुत किया गया।दूसरी सांस्कृतिक संध्या में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गंगू राम मुसाफिर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए थे। इस मौके पर उन्हें सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर एसडीएम पच्छाद डॉ प्रियंका चंद्रा, तहसीलदार प्रवीण कुमार,पूर्व पंचायत समिति अध्यक्ष उषा तोमर, जगमोहन ठाकुर व राजेश ठाकुर,समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।

Share the news