रात्रि चेकिंग के दौरान बद्दी क्षेत्र में बिना ईवे बिल के सरिया कारोबारी से वसूला 2.74 लाख रुपये का जुर्माना

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

04 जनवरी 2023

 

सोलन राज्य कर एवं आबकारी विभाग की दक्षिण प्रवर्तन क्षेत्र परवाणू की टीम ने रात्रि चेकिंग के दौरान बद्दी क्षेत्र में बिना ईवे बिल के एक मामले में 2.74 लाख रुपये जुर्माना वसूला है। जिसमें विभाग की टीम ने नाका लगाकर बरोटीवाला चेक पोस्ट पर यह कार्रवाई की है। यह जुर्माना बद्दी के  सरिया कारोबारी को लगाया गया है।

कारोबारी ने तैयार माल को टैक्स बचाने के चक्कर में दूसरे राज्य में बिना ईवे बिल के भेजा। इस विभाग को इसकी सूचना मिली, जिसके बाद दक्षिण प्रवर्तन क्षेत्र परवाणू के अधिकारी मनोज सचदेवा की अध्यक्षता में गश्त कर रही टीम ने गाड़ी को अपने मोबाइल एप के जरिए ट्रैक किया और बरोटीवाला चेक पोस्ट के पास उस गाड़ी को टीम ने रोका और चालक से ट्रक में लदे सामान के दस्तावेज दिखाने को कहा। लेकिन चालक जरूरी दस्तावेज को पेश नही कर सका।  टीम ने ट्रक का माल सहित वजन करवाया। इसके बाद वजन में भी अंतर पाया गया और ईवे बिल भी कारोबारी की ओर नहीं बनाया गया। जिस पर टीम ने मार्केट वैल्यू के आधार पर आंकलन करने पर 2.74 रुपये का जुर्माना सरिया करोबारी से वसूला।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

 

Share the news