रामपुर के कॉलेज मैदान में एक निजी स्कूल द्वारा वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का किया आयोजन

#खबर अभी अभी रामपुर बुशहर ब्यूरो*

30 सितंबर 2023

शिमला जिला के रामपुर पाट बांग्ला खेल मैदान में सनशाइन पब्लिक स्कूल द्वारा वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के अवसर पर मुख्य अतिथि कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर पंकज बसोटियां ने स्कूल द्वारा  विभिन्न तरह के खेलो  को  कराए जाने पर  खुशी जाहिर की। इस दौरान विद्यालय के छात्रों द्वारा पीटी परेड,योगा  एवम हनुमान चालीसा का पाठ आदि को सुंदर ढंग  से प्रस्तुत कर दर्शकों एवम अभिभावकों का खूब मनोरंजन किया। विद्यालय द्वारा अन्य पारंपरिक खेलों को भी बढ़ावा देने का प्रयास  किया गया। कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर पंकज बसोटिया ने बताया विद्यालय के ऐसे प्रयास जिसमें हर तरह की प्रतिस्पर्धायें कराई जा रही है जो सराहनीय प्रयास है। ऐसे प्रयास  छात्रों में शिक्षा के साथ- खेलों को  बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाएंगे।  खेलो में मेधावी छात्र अपना भविष्य इसमें बना सकते है।
बाइट   सनशाइन स्कूल  की प्रधानाचार्य सुषमा मखेक  ने बताया कि वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन छात्रों  को शारीरिक तौर से चुस्त दुरुस्त रखने के लिए किया जा रहा है ।इसमें हर कक्षा के छात्रों को पांच-पांच गेम्स दिए गए हैं । ताकि वे हर खेल में आगे निकले। खेले आज के दौर में अति आवश्यक है इस से बचो में शिक्षा के साथ साथ शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। अगर छात्र शुरू से ही उन की रुचि अनुसार विभिन्न खेलों में हिस्सा लेते है तो यह भी पता चलता है कि कौन सा छात्र किस खेल में बेहतर है और उस में कैरियर बना सकता है। आज के दौर में खेलों में नाम के साथ साथ पैसा और रोजगार है केवल आरंभ से ही राह दिखाने की आवश्यकता है।

#खबर अभी अभी रामपुर बुशहर ब्यूरो*

Share the news