
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*
5 मई 2024

जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में विधानसभा उपचुनाव में पूर्व मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा को कांग्रेस टिकट मिलने का मामला पुलिस तक पहुंच गया है। सोशल मीडिया में टिकट मिलने की फेक पोस्ट डालने पर मनाली में एक शिकायत दर्ज हुई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। लाहौल-स्पीति में कांग्रेस का टिकट अभी फाइनल नहीं हुआ है।
भाजपा छोड़ने का एलान कर चुके मारकंडा भी कांग्रेस टिकट की जुगत में बताए जा रहे हैं। शनिवार को सोशल मीडिया में एक पत्र वायरल हुआ। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल के हस्ताक्षरित पत्र में साफ कहा गया कि कांग्रेस ने डॉ. रामलाल मारकंडा को टिकट दिया है। इस बीच एक कार्यकर्ता ने मामले की पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि शिकायत मिली है। जांच के आदेश दिए गए हैं।





