रामशहर में बीडीओ कार्यालय में स्टाफ पूरा होने से पहले ही कर दिया गया बंद

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

10 फरवरी 2023

 

नालागढ़ के पहाड़ी क्षेत्र रामशहर में खुला खंड विकास अधिकारी कार्यालय में स्टाफ पूरा होने से पहले ही इसे बंद कर दिया गया। वर्तमान में पंचायत भवन में चल रहे इस बीडीओ कार्यालय में एक मात्र अधीक्षक तैनात है। उसका न तो कहीं तबादला किया गया और न ही उससे यहां कोई काम करवाया जा रहा। वह रोजाना कार्यालय में आ रहा है। पूरा दिन बिना कोई कार्य किए शाम को छुट्टी कर चला जाता है। रामशहर में बीडीओ कार्यालय के लिए स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि और स्थानीय लोग 20 वर्षों से लगातार संघर्ष करते आ रहे हैं। रामशहर बीडीओ कार्यालय खुलने के बाद इसमें नालागढ़ की 28 पंचायतें शिफ्ट कर दी गई थीं।

इन पंचायतों में 80 हजार से अधिक आबादी रहती है। बीडीओ कार्यालय खुलने से स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल था। उन्हें पंचायत से संबंधित अपने छोटे-छोटे कार्य करवाने के लिए 15 से 40 किलोमीटर दूर नालागढ़ पहुंचना पड़ रहा था, मगर सत्ता में आते ही कांग्रेस ने प्रदेश में 11 बीडीओ कार्यालय बंद कर दिए, जिसमें रामशहर भी शामिल है। स्थानीय लोगों में सरकार के इस फैसले को लेकर काफी रोष है। 21 सितंबर को तत्कालीन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नालागढ़ प्रवास के दौरान रामशहर में बीडीओ कार्यालय खोलने की घोषणा की थी।शुरुआत में सरकार ने बीडीओ कार्यालय को स्थानीय पंचायत भवन में चलाने के आदेश दिए थे। यहां 14 पद स्वीकृत किए गए थे।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news