राशनकार्ड उपभोक्ताओं को मिलेगा आधा किलो ज्यादा चावल

#खबर अभी अभी अभी*

29 अक्टूबर 2022

हिमाचल प्रदेश के राशनकार्ड धारक परिवारों को नवंबर महीने में आधा किलो ज्यादा चावल मिलेगा। इस महीने राशनकार्ड उपभोक्ताओं को प्रति राशनकार्ड पर साढ़े पांच किलो चावल दिया गया था। अब इसे बढ़ाकर छह किलो कर दिया गया है। आटे के कोटे में बढ़ोतरी नहीं की गई है। अक्तूबर में दिए गए कोटे की तरह ही नवंबर महीने में भी उपभोक्ताओं को साढ़े बारह किलो आटा दिया जाएगा।

 

डीपो में आटा, चावल, दालों, चीनी और नमक की सप्लाई भेज दी गई है। हिमाचल के राशनकार्ड उपभोक्ताओं को आटा और चावल केंद्र सरकार सब्सिडी पर उपलब्ध कराती है। जबकि तीन दालें, दो लीटर तेल, चीनी और एक किलो नमक प्रदेश सरकार की ओर से उपलब्ध कराया जा रहा है। हिमाचल में उपभोक्ताओं को सब्सिडी पर राशन पूर्व सरकारों के कार्यकाल की ओर से दिया जा रहा है। विभाग ने जिला खाद्य नियंत्रक अधिकारियों को महीने के पहले सप्ताह में उपभोक्ताओं को सस्ता राशन देने के निर्देश दिए हैं।

#खबर अभी अभी*

Share the news