राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का 4 से 8 मई तक करेंगी हिमाचल दौरा, संकट मोचन और तारादेवी मंदिर में करेंगी पूजा

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

23 अप्रैल 2024

President Draupadi Murmu will visit Himachal from 4 to 8 May

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 4 से 8 मई तक हिमाचल दौरे पर आएंगी। छह को राष्ट्रपति केंद्रीय विवि धर्मशाला के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। 7 को सुबह संकट मोचन और तारादेवी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगी। दोपहर बाद मालरोड और रिज मैदान में सैर करेंगी। शाम को गेयटी थियेटर में जाने का कार्यक्रम है। राजभवन में पहली बार राष्ट्रपति की ओर से सात मई को डिनर आयोजित किया जाएगा।

आठ को राष्ट्रपति दिल्ली लौटेंगी। सोमवार को मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की अध्यक्षता में राज्य सचिवालय में राष्ट्रपति के हिमाचल दौरे की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित हुई। मुख्य सचिव ने सभी विभागों को तैयारियां समय रहते पूरा करने के निर्देश दिए। 4 को राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ल जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति की अगवानी करेंगे। एयरपोर्ट से सड़क मार्ग होते हुए राष्ट्रपति के वाहनों का काफिला छराबड़ा स्थित राष्ट्रपति निवास पहुंचेगा।

Share the news