राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के विषय में बैठक आयोजित

राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के विषय में बैठक आयोजित

मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन डॉ. अजय पाठक ने खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को क्षय रोग की जांच के लिए अधिक से अधिक शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। डॉ. अजय पाठक आज यहां राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के विषय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता की।
डॉ. अजय पाठक ने कहा कि राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम का उद्देश्य क्षय रोगियों की समय पर पहचान करना, उनका पूर्ण उपचार करना और इसे रोकना है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के तहत क्षय रोग की जांच, उपचार और दवाइयां निःशुल्क प्रदान की जाती है। उन्होंने कहा कि क्षय रोगियों को उपचार के दौरान निक्षय पोषण योजना के तहत वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाती है।
उन्होंने खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्राधिकार में क्षय रोग की जांच के लिए शिविरों का आयोजन करना सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने कहा कि क्षय रोगियों को डाईट किट देना तथा उनकी निगरानी 99डॉटस के तहत करना सुनिश्चित बनाएं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लोगों से आग्रह किया कि क्षय रोग के लक्षण महसूस होने पर अपनी नज़दीक स्वास्थ्य केन्द्र में जांच करवाना सुनिश्चित बनाएं।
इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रोकश पंवर, ज़िला क्षय रोग अधिकारी डॉ. योगेश, समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित थे।

Share the news