# राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी ने चलाया “एक कदम गाँव की ओर” अभियान*

खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन

4 जनवरी 2023

राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के अध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर ने कहा कि “एक कदम गाँव की ओर” कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए आज 4 जनवरी 2023 को सिरमौर जिला के पच्छाद विधान सभा क्षेत्र के गाँव सोटी, कथेर मलोटी, डिंगरी, और सोडा ध्याडी मे अलग अलग जगह कार्यक्रम हुये।

उन्होंने कहा इन सदस्यता कार्यक्रमों मे स्थानीय ग्रामीणों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और लोगो ने समाज की इस लडाई मे अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। आज भारी संख्या मे लोगों ने सदस्यता भी ग्रहण की।

साथ ही रूमित सिंह ठाकुर ने बताया कि “एक कदम गांव की ओर” कार्यक्रम को लोगों का अपार स्नेह मिल रहा है और यह कार्यक्रम ऐसे ही निरंतर चलता रहेगा और हर विधानसभा के सभी बूथों पर ऐसे ही कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे|

इस कार्यक्रम मे रूमित सिंह ठाकुर के साथ देवभूमि क्षत्रिय संगठन एवं स्वर्ण मोर्चा और राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित थे।

खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन

Share the news