
मंगलवार को हमीरपुर में आयोजित पत्रकार वार्ता में सुप्रिया ने भाजपा पर पुराने दृष्टि पत्र में किए वायदों को पूरा नहीं करने के आरोप लगाते हुए कहा कि अब यह सिर्फ जुमलों से भरा हुआ संकल्प पत्र है।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
8 नवंबर 2022
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भाजपा के संकल्प पत्र-2022 को वर्ष 2017 के दृष्टिपत्र का कट-कॉपी-पेस्ट बताया। मंगलवार को हमीरपुर में आयोजित पत्रकार वार्ता में सुप्रिया ने भाजपा पर पुराने दृष्टि पत्र में किए वायदों को पूरा नहीं करने के आरोप लगाते हुए कहा कि अब यह सिर्फ जुमलों से भरा हुआ संकल्प पत्र है। गुड़िया हेल्प लाइन हेल्पलेस हो चुकी है। करीब 8,500 से अधिक शिकायतों पर कोई सुनवाई नहीं हो पाई। हिमाचल महज देवभूमि ही नहीं बल्कि शौर्य और पराक्रम की भूमि है।
लेकिन अग्निवीर योजना को लाकर युवाओं से धोखा किया गया। चाय-कॉफी और पिज्जा खर्च के बराबर ऊना-हमीरपुर रेल लाइन के लिए बजट डाला गया। वायदे के अनुसार हमीरपुर का कौन सा क्षेत्र स्मार्ट बना। व्यय नियंत्रण आयोग बनाने के बजाय प्रदेश भाजपा सरकार ने पांच साल में 51 फीसदी से अधिक कर्जा लिया। जिससे प्रत्येक हिमाचली पर डेढ़ लाख रुपये कर्जा है। भाजपा के संकल्प पत्र में ओपीएस पर एक शब्द नहीं।





