# राष्ट्रीय युवा दिवस व स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के उपलक्ष पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सोलन बायपास की जुग्गी झोपड़ियों में जरूरतमंदों को वस्त्र वितरण |

खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन

13 जनवरी 2023

 

 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा सोलन बायपास में आज स्वामी विवेकानंद जयंती अर्थात राष्ट्रीय युवा दिवस के पर्व पर संगोष्ठी वह वस्त्र वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में सोलन नगर के नगर अध्यक्ष डॉ पंकज  , मुख्य वक्ता नगर विस्तारक मनीषा शर्मा  , प्रांत सह मंत्री सौरभ  आदि उपस्थित रहे।

स्वामी विवेकानंद  (12 जनवरी 1863 – 4 जुलाई 1902) वेदान्त के विख्यात और प्रभावशाली आध्यात्मिक गुरु थे। उनका नाम नरेन्द्र नाथ दत्त था। उन्होंने अमेरिका ( शिकागो ) में सन् 1893 में आयोजित विश्व धर्म महासभा में भारत की ओर से सनातन धर्म का प्रतिनिधित्व किया था।

भारत का आध्यात्मिकता से परिपूर्ण वेदान्त दर्शन अमेरिका और यूरोप के हर एक देश में स्वामी विवेकानन्द की वक्तृता के कारण पहुँचा। उन्होंने रामकृष्ण मिशन की स्थापना की थी जो कि आज भी अपना काम कर रहा है। वे रामकृष्ण परमहंस के सुयोग्य शिष्य थे।

भारत की संस्कृति सभ्यता हिंदू धर्म की सनातन संस्कृति को पूरे विश्व के सामने रखकर भरत को वापस विश्व गुरु के स्थान पर स्थापित करने का कार्य और विश्वशांति तथा विश्व की एकता का संदेश विश्व धर्म सम्मेलन में पूरे विश्व से आए धर्म गुरुओं के समक्ष रखा मात्र 39 वर्ष की आयु में जीवन लंबा नहीं बल्कि जीवन बड़ा होना चाहिए इस प्रकार का उदहारण पूरे भारत के युवाओं के समक्ष रखा वह आज भारत ही नहीं अपितु पूरे विश्व में करोड़ों युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत बने है |

खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन

Share the news