
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
24 फरवरी 2023
परवाणू-सोलन फोरलेन पर सड़क के किनारे अवैध रूप से लगने वाले रेहड़ी और खोखों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। मगर कब्जा करने वालों खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। अब राष्ट्रीय राजमार्ग से सटी चार पंचायतों ने रेहड़ी और खोखे हटाने की तैयारी शुरू कर दी है। धर्मपुर, सनवारा, जाबली और कोटीनांभ पंचायतें जल्द कार्रवाई के लिए रणनीति तैयार करने जा रही हैं।
सनवारा पंचायत के प्रधान दिनेश ठाकुर ने बताया कि एनएच पर सजी रेहड़ी और खोखे वालों के पास लाइसेंस भी नहीं हैं। वे खाद्य वस्तुओं को बेच रहे हैं। राजमार्ग पर रेहड़ी और खोखे लगाने वाले उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब के जीरकपुर और पंचकुला के आसपास के क्षेत्रों के बताए जा रहे हैं।रेहड़ी-खोखे के संचालकों का प्रदेश सरकार के पास कोई रिकॉर्ड भी नहीं है। बाहरी राज्य से आने वाले यह लोग प्रदेश के मुख्य हाईवे पर बिना इजाजत कब्जा जमाए हुए हैं। हाईवे के साथ लगती पंचायत प्रतिनिधियों ने पहले भी प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन से हाइवे के किनारे कब्जा जमाने वालों को हटवाने की मांग की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। अब पंचायतों ने स्वयं कार्रवाई करने की तैयारी शुरू कर दी है।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





