राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय में हिन्दी कार्यशाला का आयोजन

#खबर अभी अभी मंडी ब्यूरो*

14 दिसम्बर 2023

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय मंडी द्वारा हिन्दी कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ सांख्यिकी कार्यालय शिमला के उप महानिदेशक अल्ताफ हुसैन हाजी ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कार्यशाला में उपस्थित लोगों से अपने रोजमर्रा के कार्य में हिन्दी भाषा में अधिक से अधिक कार्य करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि हिन्दी ही एक ऐसी भाषा है जिसे अधिकतर लोग समझ सकते हैं।

कार्यशाला में राजकीय महाविद्यालय मंडी के हिन्दी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ0 राज कुमार तथा प्रधानाचार्य केंद्रीय विद्यालय मंडी तथा सेवानिवृत प्रोफेसर डॉ. राकेश कपूर ने भी हिन्दी भाषा के महत्व पर अपने विचार रखे। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय मंडी के प्रभारी बलदेव  वर्मा ने कार्यशाला में आए हुए सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का स्वागत किया। कार्यशाला में क्षेत्रीय कार्यशाला शिमला के उप निदेशक अजय कुमार तथा सहायक निदेशक डी.सी. ठाकुर भी उपस्थित थे।

#खबर अभी अभी मंडी ब्यूरो*

Share the news