राहुल तंनवर ने बाबा हरदीप के खिलाफ पार्टी हाईकमान से उचित कार्यवाही करने की मांग ।

खबरअभीअभी! (ब्यूरो) सोलन

राहुल तंनवर ने बाबा हरदीप के खिलाफ पार्टी हाईकमान से उचित कार्यवाही करने की मांग ।

इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस हिमाचल यूथ स्टेट प्रेसिडेंट राहुल तंवर ने गुरुवार को एक जारी बयान में कही सुखविंदर सिंह सुक्खू के समर्थक राहुल तनवर ने कहा की वे नालागढ़ के योगेश्वर राणा की बात से सहमत है।जो योगेश्वर राणा ने नालागढ़ में पत्रकार वार्ता की है उससे मैं सहमत हूं पर मैं पूछना चाहता हूं कि संगठन के खिलाफ जिस व्यक्ति ने चुनाव लड़ा है उसे दोबारा संगठन में भी जगह मिली और ऊंचा पद भी मिला. ऐसी क्या मजबूरी है कि पार्टी हाईकमान को कोई और चेहरे नहीं नजर आते जो इनका विधानसभा क्षेत्र है वहां से क्यों दो बार कांग्रेस को हार का मुंह देखना पड़ा पिछले विधानसभा चुनाव में नालागढ़ क्षेत्र से स्थानीय कांग्रेस विधायक के खिलाफ चुनाव लड़ा और उनको हराने की कोशिश भी की तंवर ने कहा कि इससे बाबा हरदीप सिंह पहले इनके पिता जी इंटक के स्टेट प्रेसिडेंट होते थे उसके बाद बाबा हरदीप सिंह तीन बार स्टेट प्रेसिडेंट रहे मैं उनसे पूछा जाता हूं कि क्या इस पद लायक हिमाचल कांग्रेस में कोई और नहीं है आपने कांग्रेस के पार्टी के बड़े पदाधिकारियों के खिलाफ कई बार बयान बाजी भी की है आपने विधानसभा कसौली ना कोई आज तक कोई काम किया है ना कोई बीजेपी के खिलाफ कोई बयान जारी किया है इलेक्शन आते ही आप अपनी सक्रियता दिखाने लगते हैं इससे पहले क्या साडे 4 साल से आप सोए हुए थे उन्होंने ऐसे लोगों के खिलाफ पार्टी हाईकमान से उचित कार्यवाही करने की मांग की है।

Share the news