
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
13 फरवरी 2023
बॉक्स ऑफिस पर बीती 25 जनवरी को रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ से आया तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है। ‘पठान’ धुआंधार कमाई करते हुए लगातार कई रिकॉर्ड्स तोड़ते हुए नए मुकाम हासिल कर चुकी है। इसके बाद अभी भी शाहरुख खान की ‘पठान’ रुकने के मूड में दिखाई नहीं दे रही है। सिनेमाघरों में तीन हफ्ते से ज्यादा वक्त बिताने के बाद भी फिल्म टिकट खिड़की पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। जहां फिल्म पठान की चर्चा देश ही नहीं विदेशों में भी हो रही है तो वहीं तीन हफ्ते बाद भी बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की फिल्म का जलवा कम नहीं हुआ है। वीकएंड पर भारत में इसकी कमाई में देखे गए उछाल के बाद अब इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड कलेक्शन में नया आयाम रच दिया है।







