रेड क्रॉस सोसाइटी में अंशदान देने के लिए तारा चड्डा को किया सम्मानित

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

29 जनवरी 2024

अतिरिक्त उपायुक्त सोलन अजय कुमार यादव ने रेड क्रॉस सोसाइटी में अंशदान देने के लिए तारा चड्डा को आज उपायुक्त कार्यालय सोलन में सम्मानित किया।अजय यादव ने कहा कि तारा चड्डा को रेड क्रॉस सोसाइटी को 5000 अमेरिकी डॉलर लगभग 04 लाख रुपए रेड क्रॉस की सदस्य रेणु कोरियन्स के माध्यम से दान करने के लिए सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व तारा चड्डा वर्ष 2021-22 में भी सोसाइटी को 3.72 लाख रुपए का अंशदान दिया था।

अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि यह राशि उन्होंने जरूरतमंद बच्चों व महिलाओं के इलाज के लिए दान किए हैं। उन्होंने कहा कि इस वर्ष के अंत में वे रेड क्रॉस सोसाइटी को एक एम्बुलेंस भी दान करेंगी।
अजय यादव ने मानवता के कल्याण में योगदान के लिए तारा चड्डा की सराहना की। इस अवसर पर उपमण्डलाधिकारी सोलन कविता ठाकुर, रेड क्रॉस सोसायटी के सदस्य कुल राकेश पंत सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news