#रैली स्थल का एसपीजी की टीम ने लिया जायजा *

शाहपुर में वाहनों की चैकिंग करते हुए पुलिस कर्मी।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

9 नवंबर 2022

धर्मशाला। विधानसभा क्षेत्र शाहपुर के चंबी मैदान में बुधवार सुबह होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के लिए कांगड़ा पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। मंगलवार को रैली स्थल का एसपीजी की टीम ने भी जायजा लिया। इसके अलावा गगल एयरपोर्ट से लेकर चंबी मैदान तक के रास्ते पर पुलिस कर्मियों को भी तैनात कर दिया गया है। एसपीजी ने भी जिला में मोर्चा संभाल लिया है।

मंगलवार को भाजपा नेताओं व पदाधिकारियों ने रैली स्थल चंबी का दौरा कर व्यवस्थाओं को जांचा। जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के मुद्देनजर व्यापक इंतजाम किए गए हैं, जिसके तहत मंगलवार शाम से बुधवार शाम तक जिला में पैराग्लाइडिंग व ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जगह-जगह नाके लगाए गए हैं। पठानकोट-मंडी नेशनल हाईवे पर कई जगह पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवानों को तैनात किया गया है। इस दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो, इसके लिए बाहर से आने वाले प्रत्येक वाहन की बारीकी से जांच-पड़ताल की जा रही है। प्रदेश भाजपा मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री रैली के लिए सुबह नौ बजे पहुंचेंगे और चंबी में रैली को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि भाजपा ने रैली के लिए 50 हजार की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है।

यह रहेगा ट्रैफिक प्लान
इससे पहले कांगड़ा पुलिस ने रैली के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और यातायात प्रबंधन को लेकर ट्रैफिक प्लान तैयार किया। इस ट्रैफिक प्लान के तहत प्रधानमंत्री के हेलिकाप्टर के लैंड करने से करीब 15 मिनट पहले गगल-चंबी सड़क पर यातायात को रोक दिया जाएगा, जबकि बड़े वाहनों का रूट पहले ही वाया लंज होकर तैयार किया गया है। वहीं रैली के दौरान आने वाली गाड़ियों के लिए पार्किंग स्थल घरोह-धर्मशाला सड़क मार्ग के किनारे और साथ लगते मैदान को बनाया गया है।

Share the news