
#खबर अभी अभी कांगड़ा ब्यूरो*
11 जनवरी 2023
नूरपुर कस्बा रैहन से संबंधित डॉ. रोहित शर्मा पुत्र डॉ. आरपी शर्मा को हाल ही में पतंजलि अनुसंधान संस्थान ने पतंजलि विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित विशेष चर्चा मंच प्लांट्स टू पेशेंट्स में मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया। इस दौरान योग गुरु स्वामी रामदेव ने उन्हें सम्मानित किया।डॉ. रोहित ने वैज्ञानिक साक्ष्यों के साथ अलग अलग रिसर्च के उदाहरण देकर समझाया कि आयुर्वेदिक हर्बल दवाएं एवं भस्में शरीर के अंदर किन-किन मैकेनिज्म द्वारा शरीर की कोशिकाओं में कार्य करती हैं। ये दवाएं किस तरह से रोग निवारण और इम्यूनिटी बूस्टर के रूप में काम करती हैं।
डॉ रोहित ने एमडी एवं पीएचडी की उपाधि गुजरात आयुर्वेद यूनिवर्सिटी जामनगर से की है। उन्हें शोध से संबंधित कार्यों के लिए पहले भी गुजरात के राज्यपाल द्वारा स्वर्ण पदक एवं इंडियन नेशनल साइंस अकेडमी द्वारा यंग हिस्टोरियन ऑफ साइंस अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। डॉ रोहित सीसीआरएएस, आयुष मंत्रालय में अनुसंधान अधिकारी के पद पर कुछ वर्ष कार्य कर चुके हैं। वर्तमान में वह चिकित्सा विज्ञान संस्थान, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में सहायक प्रोफेसर के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। हाल ही में उन्हें आईएमएस बीएचयू रिसर्च पब्लिकेशन अवार्ड 2022 से नवाजा गया है। उनके अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 200 से अधिक शोधपत्र प्रकाशित हो चुके हैं। डॉ रोहित नें इस दो दिवसीय सेमिनार में आयुर्वेदिक ओषधियों के प्रयोग एवं क्रियाविधि विषय पर साक्ष्य-आधारित व्याख्यान दिया।
#खबर अभी अभी कांगड़ा ब्यूरो*





