रोहित शर्मा , विराट कोहली की जगह कौन लेगा ?

ख़बर अभी अभी मुंबई  ब्यूरो

01 जून  2024

विराट कोहली, रोहित शर्मा के बाद रविंद्र जडेजा ने टी20 से संन्यास ले लिया है. इस खबर से क्रिकेट फैंस के बीच कुछ मायूसी छा गई है. अब सवाल उठ रहा है कि इनकी जगह कौन मैदान में नजर आएगा? भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) अब इस फॉर्मेट में नया कप्तान तलाशने में जुट गई है. दावेदारों में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के साथ-साथ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का नाम सबसे आगे हैं. इनके अलावा सूर्यकुमार यादव भी रेस में बताए जा रहे हैं.टी20 फॉर्मेट में ओपनिंग शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल के संभालने की संभावना व्यक्त की जा रही है. इनके अलावा तीसरे प्लेयर का नाम ऋतुराज गायकवाड़ का सामने आ रहा है. लेकिन यह बात भी अलग है कि किसी प्लेयर के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा की कमी पूरी करना आसान नहीं है….

Share the news