लंबे समय से लंबित हिमाचल पथ परिवहन निगम कंडक्टर भर्ती की प्रक्रिया हुई शुरू

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

5 अप्रैल 2023

लंबे समय से लंबित हिमाचल पथ परिवहन निगम(एचआरटीसी) कंडक्टर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

प्रदेश सरकार के आदेशों पर एचआरटीसी हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से 360 कंडक्टरों की भर्ती करवाएगा।

इसे लेकर लोकसेवा आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है।

लोक सेवा आयोग की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार अभ्यर्थी इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन की अंतिम तिथि एक मई तय की गई है।

लोकसेवा आयोग ने स्पष्ट किया है कि इससे पहले हमीरपुर चयन आयोग पोस्ट कोड 1031 के तहत भर्तियों के लिए आवेदन निकाला गया था।

ऐसे में जो अभ्यर्थी पहले इन पदों के लिए आवेदन कर चुके हैं, उन्हें दोबारा फीस भरने की जरूरत नहीं है, लेकिन उन्हें नए सिरे से आवेदन जरूर करना होगा।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news