
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
2 जुलाई 2023

हिमाचल के स्कूलों में आयोजित की जाने वाली खेलकूद प्रतियोगिताओं में पुरानी व्यवस्था फिर से लागू कर दी गई है। इसके तहत विजेता स्कूल को अब चैलेंज नहीं, बल्कि रनिंग ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा। इस ट्रॉफी का सही हकदार वह स्कूल होगा जो तीन साल तक विजेता रहेगा। पहली बार ट्रॉफी लेने के बाद संबंधित स्कूल को तीन वर्ष तक इसे वापस खेलकूद प्रतियोगिता के लिए लाना होगा।
प्रदेश भर के सरकारी स्कूलों में हर वर्ष खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन खंड से राज्य स्तर तक किया जाता है। इन दिनों वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में प्रतियोगिताओं के लिए तैयारियां की जा रही हैं। जबकि खंड स्तर की अंडर-14 खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया है। इसमें जिला स्तर पर विजेता खिलाड़ियों के लिए शिक्षा विभाग की ओर से चैलेंज ट्रॉफी के साथ सम्मानित किया जाता है। इस बार से विभाग रनिंग ट्रॉफी से मेधावी स्कूलों को सम्मानित करेगा।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





