लहसुन उत्पादकों को कृषि विशेषज्ञों की सलाह – लहसुन के पौधों की बढ़ोतरी के लिए निराई कार्य के साथ डालें नत्रजन खाद

#खबर अभी अभी कुल्लू ब्यूरो*

9 फरवरी 2023

 

कुल्लू जिले में लहसुन की खेती बड़े पैमाने पर हो रही है। किसान इससे अच्छी आमदनी भी अर्जित कर रहे हैं। लहसुन उत्पादकों को कृषि विशेषज्ञों की सलाह है कि लहसुन के पौधों की बढ़ोतरी के लिए निराई कार्य के साथ नत्रजन खाद को डालें। इससे लहसुन की फसल में बढ़ोतरी होगी और गुणवता भी बेहतर होगी। लिहाजा समय रहते लहसुन की निराई करनी चाहिए। समय पर निराई करने से लहसुन की पैदावार अच्छी होगी। जिला कुल्लू में करीब 1500 हेक्टेयर भूमि पर लहसुन की पैदावार हो रही है। इन दिनों पौधों की वृद्धि तेजी से होनी शुरू हो रही है। खरपतवार की वजह से फसल के उत्पादन पर प्रतिकूल असर पड़ता है। इससे निजात पाने के लिए किसान को दो या तीन निराई करनी चाहिए। 40 दिन के बाद गांठ बनने और पौधे बड़े होने की दिशा में मिट्टी चढ़ाएं। सूखे की स्थिति में सिंचाई का विशेष ध्यान रखें।

लहसुन उत्पादक अमित, अनूप, ज्ञान ठाकुर, देवराज, सुशील और यश ने कहा कि वे इन दिनों लहसुन की दूसरी निराई कर रहे है। समय पर बारिश होने के कारण लहसुन पौधों का विकास बेहतर हो रहा है। जिला कुल्लू के लहसुन की मांग दक्षिण भारत में अधिक रहती है और जिले से लहसुन का करोड़ों रुपये का कारोबार होता है।

#खबर अभी अभी कुल्लू ब्यूरो*

Share the news