
#खबर अभी अभी धर्मशाला ब्यूरो*
2 अगस्त 2023
शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया ने नाबार्ड के अंतर्गत स्वीकृत लांझणी से नरघोटा संपर्क सड़क मार्ग का उद्घाटन किया। इस दौरान पठानिया ने कहा कि जब वह विधायक नहीं थे, तब उन्होंने लांझणी में ढाई करोड़ रुपये लगाकर इसकी नींव रखी थी। लांझणी की जनता की मांग पर लांझणी-नरघोटा सड़क पर वन विभाग से क्लीयरेंस करवा कर धन की स्वीकृति करवाई, लेकिन सरकार बदलने के बाद भी पांच वर्ष में भाजपा की सरकार इस सड़क को पूरा नहीं कर पाई।
अब छह माह में सड़क के काम को पूरा कर जनता को समर्पित कर दिया गया। पठानिया ने कहा कि लांझणी-नरघोटा सड़क छह किलोमीटर कम हुई दूरी हुई है। नाबार्ड के तहत 1.8 करोड़ की लागत से 1.885 किलोमीटर लंबी सड़क मार्ग का निर्माण किया गया है। सड़क निर्माण का काम पूरा होने के बाद लोगों के धन, समय की भी बचत हुई। निर्माण सामग्री लाने लिए वाया सुधेड़ से धर्मशाला जाने का झंझट भी खत्म हुआ। लांझणी गांव में लोगों की मांग पर शमशान घाट का निर्माण किया जाएगा। साथ ही एक फुट ब्रिज का निर्माण भी किया जाएगा।
उन्होंने सुधेड़ से लांझणी के लिए एक पुल के निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग को एस्टीमेट बनाने के निर्देश दिए। वहीं, लांझणी पंचायत घर के लिए रास्ता बनाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत राणा, उप प्रधान मदन ठाकुर, प्रधान विपन कुमार, लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन एसएस डढवाल, जलशक्ति विभाग के एक्सईएन अमित डोगरा और अन्य मौजूद रहे।
#खबर अभी अभी धर्मशाला ब्यूरो*





