
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
2 अगस्त 2023
प्रत्येक इंसान का जिंदगी में कोई ना कोई लक्ष्य जरूर होता है और वह उस मुकाम को पाने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत करते हैं वहीं कुछ लोग ऐसे भी है जो अपने परिजनों की डेथ एनिवर्सरी को लोगों के साथ मनाते हैं और लोगों में पौधे इत्यादि वितरित किए जाते है।
लायंस क्लब सोलन द्वारा भी सभी लोगों को मुफ्त में पौधे वितरित किए गए। जिसका उद्देश्य है कि लोग ज्यादा से ज्यादा पौधे अपने घरों में लगाएं और जिससे देश और प्रदेश को हरा भरा बनाकर रखा जा सके इस विषय पर अधिक जानकारी देते हुए डॉक्टर रोहित ने बताया कि उनके पिता की 26 वी डेथ एनिवर्सरी पर यह पौधे लोगों में वितरित किए जा रहे हैं उनका कहना है कि हर साल वह अपने पिता की याद में लोगों में पौधे वितरित करते हैं जिससे कि शहर और देश भर हरा भरा रह सके साथ ही उन्होंने कहा कि यह उनके पिता को याद करने का एक बहाना है।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





