लाहाैल की ऊंची चोटियों पर ताजा बर्फबारी, प्रदेश में इतने दिन जारी रहेगा बारिश का दाैर

 लाहाैल-स्पीति जिले की चोटियों पर शनिवार सुबह से ही रुक-रुककर बर्फबारी हो रही है, जबकि रिहायशी इलाकों में बारिश दर्ज की गई।

Himachal Weather: Fresh snowfall on Lahaul peaks, rainfall will continue in the state for so many days

हिमाचल प्रदेश के लाहाैल-स्पीति जिले की चोटियों पर शनिवार सुबह से ही रुक-रुककर बर्फबारी हो रही है, जबकि रिहायशी इलाकों में बारिश दर्ज की गई। मौसम के करवट बदलने से घाटी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मई महीने में लोग फिर से गर्म कपड़े पहनने को मजबूर हो गए हैं। कड़ाके की ठंड के बावजूद लाहौल के सिस्सू, कोकसर, जिस्पा और दारचा में पर्यटक पहुंच रहे हैं। राजधानी शिमला व आसपास भागों में भी आज माैसम खराब बना हुआ है। उधर, पिछले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई। कई स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से 3 से 8 डिग्री सेल्सियस कम रहा।

इतने दिन खराब रहेगा माैसम
बीती रात को देहरा गोपीपुर में 37.2, पांवटा साहिब 17.4, शिमला 16.6, कंडाघाट 15.0, जुब्बड़हट्टी 14.8, कुफरी 14.5, जटोन बैराज 10.4, सोलन 10.0 व करसोग में 8.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।  माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य में आगामी 9 मई तक लगातार बारिश का दाैर जारी रहने की संभावना है। इस दाैरान कई स्थानों पर 30 से 50 किलोमीटर तक प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़ चलने व बिजली चमकने का येलो अलर्ट है। चोटियों पर हल्की बर्फबारी हो सकती है।  विभाग के अनुसार 3 से 5 मई के दौरान राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। 6 व 9 मई के दौरान मध्य पहाड़ी और निचले पहाड़ी-मैदानी और ऊंचे पहाड़ी के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। अगले 4-5 दिनों के दौरान राज्यों के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है। जबकि अगले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 4-8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने के आसार हैं।

कहां कितना तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 13.4, सुंदरनगर 16.3, भुंतर 15.4, कल्पा 7.1, धर्मशाला 18.1, ऊना 18.2, नाहन 17.0, केलांग 6.6, पालमपुर 17.0, सोलन 14.0, मनाली 11.9, कांगड़ा 18.4, मंडी 17.8, बिलासपुर 18.3, हमीरपुर 18.0, जुब्बड़हट्टी 15.8 , कुफरी 11.4, कुकुमसेरी 5.9, नारकंडा 8.8, भरमाैर 12.2, रिकांगपिओ 10.6, सेऊबाग 13.5, धाैलाकुआं 19.2, बरठीं 17.4, कसाैली 16.9, पांवटा साहिब 19.0, सराहन 11.0, ताबो 8.1, नेरी 18.9 व बजाैरा में 15.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
Share the news