
लाहौल आलू विपणन सहकारी सभा (LPS) अपने किसान सदस्यों से जुड़े मुद्दों पर सार्थक चर्चा के लिए किसानों से क्षेत्रवार संपर्क स्थापित कर रही हैl ज्ञातव्य है कि पिछले कुछ वर्षों से लाहौल घाटी के किसानों द्वारा उत्पादित सत्यापित कुफरी ज्योति और चंद्रमुखी बीज आलू के मांग में भारी कमी दर्ज की गई तथा मजबूरन किसानों को कुफरी चंद्रमुखी का उत्पादन बंद करना पड़ा जिसके कारणों की समीक्षा करने के बाद यह निष्कर्ष निकल कर आया है कि कुछ व्यापारी किसानों को फर्ज़ी बीज सस्ते दामों पर उपलब्ध करवा रहे हैं और जानकारी के आभाव में किसान द्वारा उत्पादित उस फर्ज़ी बीज का परिणाम ख्याति अनुरूप नहीं होने से लाहौल के बीज आलू की मांग में लगातार कमी आई हैl किसानों से आग्रह किया गया कि किसान केवल कृषि विभाग द्वारा उपलब्ध बीज ही खरीदे तथा LPS भी सुनश्चित करेगी कि किसानों को कृषि विभाग द्वारा पर्याप्त बीज मुहैया करवाया जा सकेl किसानों से संताना कम्पनी द्वारा भुगतान के सम्बन्ध मे किए जा रहे आनाकानी पर भी विस्तार से सलाह मशविरा किया तथा आगामी कार्यवाही पर भी चर्चा कर यह सुनिश्चित किया गया कि सदस्य किसानों के हितों के साथ कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा l
सुदर्शन जस्पा , चेयरमैन LPS





