
खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन
24 फरवरी 2023
हिमाचल के जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के स्कीयर सोनम दावा और स्नोबोर्डर रिगजिन थरमंग्स ने लाहौल स्पीति को शीत कालीन खेलों के मानचित्र में आगे लाने के मकसद से 4450 मीटर की ऊंचाई पर स्थित लाहौल के डिलबुरी की पहाड़ियों, यानी कोरा एक्सपीडिशन के नाम से इवेंट शुरू किया है।
युवाओं का कहना है कि लाहौल घाटी के बरबोग, लपचांग स्की स्लोपस नार्थ फेसिंग होने के कारण बर्फ लंबे समय तक टिकता है, इसी लिए कोरा एक्सपीडिशन टूरिज्म प्रमोशन के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि डिलबुरी की पहाड़ियों को बेहद पावन माना जाता है और गर्मियों के समय यहां बोध धर्म गुरुओं व स्थानीय लोगों द्वारा पवित्र परिक्रमा का भी आयोजन होता रहता है।
अटल टनल रोहतांग के खुलने के बाद घाटी में पर्यटन को काफी उड़ान मिला है और ऐसे में कोरा एक्सपीडिशन के नाम से इवेंट शुरू करना शीतकालीन खेलों को बढ़ावा देने में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन





