लू के बीच छाते लेकर मतदान करने पहुँचे लोग, कम नहीं हुआ उत्साह

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

2 जून 2024

Elections 2024 Voting with umbrellas amidst the heat enthusiasm did not decrease

हिमाचल प्रदेश में शनिवार को सात जिलों में लू चलने के बाद भी मतदाताओं का उत्साह कम नहीं हुआ। मंडी, सिरमौर, बिलासपुर, हमीरपुर, ऊना, सोलन और कांगड़ा में प्रचंड गर्मी में भी मतदाताओं के हौसले बुलंद रहे। प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में शनिवार सुबह से ही मतदान केंद्रों में कतारें लगना शुरू हो गई। दोपहर को भी उत्साह बरकरार रहा। शाम को भी भारी तादाद में मतदाता अपना वोट डालने पहुंचे। धूप की तपिश से बचने को कई क्षेत्रों में महिलाएं छाते लेकर मतदान करने पहुंची।

राजधानी शिमला में अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। हल्के बादल छाए रहने के साथ शहर में धूप खिली और हवाएं भी चलती रहीं। शिमला के अधिकांश मतदान केंद्रों में दिन भर मतदाताओं का आना-जाना लगा रहा। ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी, सिरमौर, सोलन और कांगड़ा में पारा 36 से 40 डिग्री के बीच होने के बावजूद मतदाता काफी संख्या में वोट देने पहुंचे। दोपहर के समय हालांकि मतदान केंद्रों में कम मतदाता दिखे लेकिन सुबह और शाम के समय भारी तादाद में वोटर घरों से निकले। 19 मई 2019 को हुए आम चुनाव के दौरान प्रदेश में प्रदेश का सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान ऊना में 37 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ था। इसके अलावा प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में पारा 21 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हुआ था। इस दौरान प्रदेश में सर्वाधिक 72.42 फीसदी मतदान हुआ था।

इस बार तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होने के बावजूद मतदान प्रतिशतता अधिक रही है। मतदाताओं ने लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल होकर अपनी जिम्मेवारी को निभाया है। प्रचंड गर्मी के बावजूद मैदानी जिलों में अधिक मतदान होने से चुनाव आयोग भी उत्साहित है। आयोग के अधिकारियों ने बताया कि मतदान केंद्रों में गर्मी से बचाव के लिए किए विशेष तौर पर बंदोबस्त किए गए थे। इसके परिणामस्वरूप ही मतदाताओं को अधिक परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा।

Share the news