

खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो
30 मार्च 2024
हिमाचल में बेरोजगारी दर भले ही पड़ोसी राज्यों से कम है, फिर भी युवाओं के लिए सरकारी क्षेत्र में रोजगार के दरवाजे कम ही खुले हैं। हिमाचल की बेरोजगारी दर 4.4 है। जबकि उत्तराखंड में 4.5, हरियाणा और पंजाब में 6.1 प्रतिशत है। पिछले एक साल की बात करें तो प्रदेश में 4751 सरकारी नौकरियां निकली थीं, इनमें 257 को ही रोजगार मिल पाया। निजी क्षेत्र में 11,681 रिक्तियों के मुकाबले 6983 को रोजगार मिला। हिमाचल में कुल आबादी में से करीब 23 लाख युवा हैं।
खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो



