लोग 30 जून व पहली जुलाई को ब्यास नदी के किनारे न जाएं : एसडीएम मंडी

#खबर अभी अभी मंडी ब्यूरो*

27 जून 2024

एसडीएम मंडी सदर ओमकांत ठाकुर ने बताया कि लारजी जल विद्युत परियोजना प्रबंधन द्वारा डैम में जमा सिल्ट को निकालने के लिए  30 जून सुबह 6 बजे से पहली जुलाई सुबह 6 बजे तक डैम के सभी गेट खोले जा रहे हैं, जिस कारण ब्यास नदी में मंडी की ओर पानी अधिक मात्रा में आने की संभावना है। इसके दृष्टिगत उन्होंने लोगों व पर्यटकों से आग्रह किया है कि वे इस अवधि के दौरान ब्यास नदी के किनारे न जाएं और न ही अपने पशुओं को छोड़े।

उन्होंने संबंधित क्षेत्र के पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों से भी आग्रह किया कि वह इस बारे अपने क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार करें ताकि किसी तरह का जान व माल का नुकसान न हो। उन्होंने बताया कि आगामी बरसात के मौसम के दृष्टिगत प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक प्रबंध पूर्ण कर लिए गए हैं तथा सभी लाईन डिपार्टमेंट को लोगों की सहायता के लिए हरसंभव सहायता उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं।

Share the news