
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
13 दिसंबर 2023
लोटस पब्लिक स्कूल जाबली में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। समारोह में स्कूली बच्चों ,अभिभावकों व स्थानीय लोगों ने भाग लिया। समारोह में कसौली विधायक विनोद सुल्तानपुरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए तथा एपीएमसी चेयरमैन रोशन ठाकुर व कसौली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा विशेष रुप से उपस्थित रहे। स्कूल चेयरमैन रोहित शर्मा ने मुख्य अतिथि व लोगों का स्वागत किया। स्कूल प्रिंसिपल संजीशा चंदेल ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पेश की जिसे सभी ने सराहा ।
स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमें पहाड़ी नाटी, गिद्दा, पंजाबी भांगड़ा, सामूहिक गान, देश भक्ति ,योगा सहित अन्य कार्यक्रम पेश किए। वार्षिक शैक्षणिक गतिविधियों के लिए नितिका, दिव्यांशी, रक्षित,रजत, वैशाली,प्रिती, मयंक, सृष्टि, तान्या, भारती, लक्की,उदय,सानवी , हार्दिक , नितिका,आयूष,शुभम, संचित अत्रि, अंजलि, संस्कार, गरिमा,विधी,विवेक, जागृत, दिया सहित अन्य बच्चों को नवाजा गया। मुख्य अतिथि विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने अपने संबोधन में कहा कि स्कूल के परीक्षा परिणाम से पता चलता है कि स्कूल बच्चों के सर्वांगीण विकास पर बेहतरीन कार्य कर रहा है ।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





