# वनकाटुओं ने काटे खैर के पेड़, मौके पर बरामद हुए 40 मोच्छे |

खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन

22 फरवरी 2023

 वन परिक्षेत्र भदरोआ की गंगथ बीट में अवैध रूप से खैर कटान का मामला सामने आया है। बीती रात भटौली के किसान सुखदेव शर्मा ने बताया कि देर शाम एक ट्रैक्टर उसके खेतों की तरफ जाता देखा। जब उन्होंने ट्रैक्टर का पीछा किया तो मौके पर पाया कि वन काटुओं ने उसके खेत से खैर के पेड़ काट लिए हैं, जिन्हें वह ट्रैक्टर पर लाद रहे थे। मौके पर पहुंचते ही वनकाटु ट्रैक्टर छोड़कर भाग गए।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पहले भी खैर चोरी के मामले हो चुके हैं। वन विभाग द्वारा इस क्षेत्र में सूखे पेड़ों का कटान किया जा रहा है, जबकि जो पेड़ कटे हैं, वह सभी हरे पेड़ हैं। इसकी जानकारी उन्होंने वन विभाग व पुलिस को दी। इस पर कार्रवाई करते हुए थाना इंदौरा की पुलिस टीम व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। थाना इंदौरा व वन विभाग की टीम ने चोरी का मामला दर्ज कर ट्रैक्टर व खैर के लगभग 40 मोच्छों को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

वहीं जब इस संदर्भ में वन मंडल अधिकारी नूरपुर कुलदीप सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वन विभाग की टीम सतर्कता के साथ कार्य कर रही है। यदि कोई भी अवैध कटान करता हुआ पाया गया तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन

Share the news