# वन  विभाग की राष्ट्रीय स्पोट्र्स मीट हरियाणा के पंचकूला में होगी आयोजित

खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो

21 दिसंबर 2022

वन  विभाग की राष्ट्रीय स्पोट्र्स मीट जो की  हरियाणा के पंचकूला में आयोजित होने वाली है।  इस संदर्भ में हरियाणा प्रदेश के प्रधान मुख्य अरण्यपाल ( वन बल प्रमुख ) श्री जगदीश  चंद्र की अध्यक्षता में  विभिन्न प्रदेशों के  वन विभाग में खेल नोडल अधिकारियों के साथ आभासी माध्यम से बैठक आयोजित की गई।

इस बैठक में हिमाचल प्रदेश वन विभाग के नोडल अधिकारी व अतिरिक्त प्रधान मुख्य अरण्यपाल श्री नागेश कुमार गुलेरिया उपस्थित रहे। बैठक में यह निर्णय लिया गया की स्पोर्ट्स मीट संभवतः  मार्च 2023 के प्रथम सप्ताह में होगी।

बैठक के दौरान सभी प्रदेशों के अधिकारियों को आग्रह किया गया कि सभी प्रदेश समय से पहले अपने अपने खेल की सूचि और प्रतिभागी खिलाडियों की संख्या भेजें  ताकि मेजबान प्रदेश हरियाणा सभी प्रकार  इंतज़ाम खिलाडियों के लिए कर सकें  और यह भी निश्चित किया गया की इस विषय को लेकर जल्द ही दूसरी बैठक आयोजित की जाएगी|

हिमाचल प्रदेश के नोडल अधिकारी श्री नागेश गुलेरिया ने हरियाणा वन बल प्रमुख को हिमाचल  की ओर से   हर सम्भव मदद करने का आश्वाशन दिया। साथ ही उन्होंने  नोडल अधिकारियों से अपील की कि  शिमला पंचकूला से थोड़ी ही दूरी पर स्थित है और सभी प्रतिभागी खेल के पश्चात पहाड़ो की रानी शिमला की खूबसूरती का आनंद उठा सकते हैं और सबका हमेशा स्वागत रहेगा। 

खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो

Share the news