वर्षा प्रभावितों को समय पर राहत राशि की जा रही प्रदान : राम कुमार

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

2 अगस्त 2023

मुख्य संसदीय सचिव (उद्योग, राजस्व तथा नगर नियोजन) राम कुमार ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में पीड़ित व्यक्ति एवं परिवारों को समय पर राहत पहंुचाने के लिए प्रदेश सरकार दिन-रात कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि वह स्वयं दून विधानसभा क्षेत्र में प्रभावित इलाकों का सघन दौरा कर प्रभावितों से मिल रहे है और उनकी निजी तौर पर भी यथा सम्भव सहायता कर रहे हैं। मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि गत दिवस तथा आज भी उन्होंने दून विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत साईं, सौडी व अन्य क्षेत्रों में वर्षा से प्रभावित लोगों से मुलाकात की और उन्हें आश्वस्त किया कि प्रदेश सरकार की ओर से स्वीकृत राहत राशि शीघ्र प्रदान की जाएगी। उन्होंने प्रभावितों को अपनी ओर से भी सहायता राशि प्रदान की।

राम कुमार चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पटवार वृत्त सौड़ी के गांव खखरौण निवासी दिलबाग सिंह को 45 हजार रुपये की राशि, पटवार वृत्त सौड़ी के गांव सल्हार के निवासी सलिन्द्रा को 50 हजार रुपये की राशि, पटवार वृत्त टाली के गांव बिसियां ब्रहामणां के निवासी रिखि राम को 25 हजार रुपये, पटवार वृत्त सौड़ी के गांव बस्सी की निवासी सौणी देई को 1.50 लाख रुपये, पटवार वृत्त सौड़ी के गांव बस्सी की निवासी द्रौपदी को 25 हजार रुपये, पटवार वृत्त सौड़ी के गांव खखरौण के निवासी भाग सिंह को 1.50 लाख रुपये, पटवार वृत्त टाली के गांव टाली के अमरनाथ को 50 हजार रुपये, पटवार वृत्त टाली के गांव साई के निवासी राजकुमारी को 25 हजार रुपये, पटवार वृत्त सौड़ी के गांव सल्हार की निवासी तारो देवी को एक लाख रुपये, टाली गांव के रामलाल को 60 हजार रुपये तथा पटवार वृत्त टाली के गांव परशादा की निवासी जमना को 20 हजार रुपये स्वीकृत किए गए हैं। सभी प्रभावितों को शीघ्र ही यह राहत राशि मिल जाएगी।

राम कुमार चैधरी ने इसके अतिरिक्त भारी वर्षा से क्षतिग्रस्त हुए पक्के मकान मालिकों को 10-10 हजार रुपये तथा अर्ध पक्के मकान मालिकों को अपनी ओर से 05-05 हजार रुपये भी प्रदान किए। उन्होंने कहा कि प्रभावितों को फौरी राहत पहले ही प्रदान की जा चुकी है। मुख्य संसदीयस सचिव ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश सरकार आपदा की इस घड़ी में प्रभावित लोगों के साथ है और प्रभावितों के नुकसान की भरपाई के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने भारी वर्षा से क्षतिग्रस्त डंगों, नालियों व गलियों को मनरेगा के तहत ठीक करवाने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को सड़कें, जल शक्ति विभाग को सिंचाई और पेयजल योजनाएं स्थाई रूप से व्यवस्था बहाली में और तेज़ी लाने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर ग्राम पंचायतों के चुने हुए प्रतिनिधि सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news