
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
9 फरवरी 2023
वाकनाघट के समीप एक फार्मा कंपनी में वेतन न मिलने पर 19 कामगार धरने पर बैठ गए। कामगारों का आरोप है कि कंपनी ने उनका वेतन रोक दिया था, जब उन्होंने वेतन की मांग की तो उन्हें बिना किसी नोटिस के बाहर निकाल दिया गया। कर्मचारियों का कहना है कि उक्त सभी को सैलरी, बोनस, छुट्टियों सहित अन्य लाभ से वंचित रखा गया। इस पर उन्होंने धरने पर जाने का कदम उठाया। उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं वह अपना धरना जारी रखेंगे। इंटक यूनियन की प्रधान रीना, बीना ठाकुर, मोहित, राकेश, संतोष कुमारी, सुमन ठाकुर, संदीप शर्मा, वीरू थापा, रमेश शर्मा, गौरव, दलीप, नरोपता, ओम प्रकाश, रवि, तेज, भुवनेश्वर, नरपत, एकता जोशी, मुकेश, हुकमचंद ने बताया कि सभी कर्मचारियों की बकाया सैलरी की राशि करीब 3,50000 के करीब बनती है, इसके अलावा अन्य लाभ भी शामिल हैं।
इसे लेकर प्रशासन को कई बार ज्ञापन भी सौंपे गए, लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हुई। उनका कहना है कि सभी ने यहां पर कमरे किराए पर लिए हैं। अब मकान मालिक भी कमरा खाली करने की बात कह रहे हैं। उधर कंपनी प्रबंधक बीते काफी समय से केवल आश्वासन ही दे रहे हैं। जब तक बकाया राशि नही मिलती तब तक धरना जारी रहेगा।वहीं, थाना प्रभारी कंडाघाट वीर सिंह नेगी ने बताया कि संबंधित फार्मा कंपनी के प्रबंधक प्रदीप गर्ग से फोन पर कंपनी के कामगारों के विषय में बातचीत हुई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि वह जल्द ही इनका वेतन जारी करेंगे।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





