वामन द्वादशी सराहा मेले का आज होगा समापन।

#खबर अभी अभी नाहन ब्यूरो*

28 सितंबर 2023

वामन द्वादशी मेला सराहा में 26 से 28 सितंबर तक आयोजित किया गया है जिसमें विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं भी करवाई गई पहले सांस्कृतिक संध्या में मुख्य अतिथि उपायुक्त सुमित खमता रहे जबकि

सांस्कृतिक संध्या के मुख्य अतिथि समाजसेवी विनोज शर्मा रहे। पहले सांस्कृतिक संध्या में कुमार साहिल वह ठाकुर रणवीर ने रंग जमाया वहीं दूसरी सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्य अतिथि पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह पहुंचे सांस्कृतिक संध्या में कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी रहे दूसरी सांस्कृतिक संध्या में विशाल दंगल का भी आयोजन किया गया था दूसरी सांस्कृतिक संध्या में मदन झालटा किशन वर्मा ममता भारद्वाज व विक्की चौहान ने रंग जमाया।

वहीं तीसरी सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्य तिथि उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान व सांस्कृतिक संध्या में मुख्यमंत्री के विशेष कार्यकारी गोपाल शर्मा मौजूद रहे। तीसरी सांस्कृतिक संध्या में राजीव राजा आर्षप्रीत कौर अरोड़ा ने मेले की शोभा बढ़ाई और लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया वहीं लोगों ने भी इस मेले का आनंद उठाया।

#खबर अभी अभी नाहन ब्यूरो*

Share the news