
लोक निर्माण विभाग मन्त्री विक्रमादित्य सिंह एवं स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल करेंगें कल 4.33 करोड़ के करेंगें शिलान्यास
“सोलन में विभिन जगहों पर शिलान्यास पट्टिकाएं बनती हुई की तस्वीरें , पानी के टैंको के पास शामती नाले एवम पानी के छतों,नडोह,बाय पास व अन्य पट्टिकाएं” “फोटो चित्र बाय ( मयंक कुमार)
खबर अभी अभी डेस्क सोलन
( मनीष कुमार)
26 दिसंबर,24
लोक निर्माण विभाग एवं यूडी मिनिस्टर विक्रमादित्य सिंह एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल कल 27 दिसंबर 2024 को सोलन विधानसभा क्षेत्र के लोगों को देंगे करोड़ों की सौगात
लगभग 4 करोड़ 33 लाख के शिलान्यास करेगें
लोक निर्माण एवम् यूडी मिनिस्टर 27 दिसम्बर, 2024 को प्रातः 11.00 बजे वार्ड नम्बर 08 में जौणाजी मार्ग से धाली, नडोह के लिए मार्ग की आधारिशला रखेंगे।
तदोपरांत प्राथमिक विद्यालय नडोह की ओर नाले के निर्माण तथा पेवर बिछाने के कार्य का एवं नडोह में सीढ़ियों का लोकार्पण करेंगे।
उसके बाद 11.30 बजे मुख्य जलापूर्ति भण्डारण टैंक की छत का लोकार्पण और एक छत का उद्घाटन करेंगे।
तत्पश्चात नए जलापूर्ति भण्डारण टैंक तथा वार्ड नम्बर 11 के शामती नाला जो पिछली बरसात में साईं मंदिर के गेट एवं कई मकानों को नुकसान किया था उस नाले के तटीकरण की आधारशिला रखेंगे जो कि लगभग 76 लाख की लागत से बनेगा
उसके बाद दोपहर 12.00 बजे पुराने उपायुक्त कार्यालय से सनी साईड पार्क तक सड़क निर्माण व पेवर विछाने के कार्य, वार्ड नम्बर 12 के प्रवेश द्वार, एम्बुलेंस मार्ग सनी साईड पर पेवर विछाने के कार्य तथा सैनिक विश्राम गृह से सड़क पर पेवर बिछाने के कार्य का लोकार्पण करेंगे।
उसके बाद दोनों मंत्री दोपहर 12.25 बजे बाई पास सपरुन पर शहीद स्मारक पार्क जो कि जानकारी के अनुसार चंबाघाट के पास से फ्लाईओवर के निर्माण के चलते हटा दिया गया था उसका बाई पास सपरुन के पास शहीद स्मारक पार्क का शिलान्यास एवं विभिन्न सुविधाओं के निर्माण, बाई पास सपरुन पर पैदल पथ के निर्माण कार्य तथा बाई पास सपरुन में पार्किंग के निर्माण कार्य की आधारशिला रखेंगे।
उसके बाद दोनों मिनिस्टर तदोपरांत दोपहर 12.55 बजे जवाहर पार्क वार्ड नम्बर 06 में ओपन एयर थिएटर का लोकार्पण करेंगे।और दोपहर लगभग 01.20 मिनिट पर नगर निगम कार्यालय सोलन में बैठक सभागार व अम्बेडकर हॉल में महापौर कार्यालय का लोकार्पण करेंगे।
इसी के साथ दोनों मंत्री लगभग 02.45 मिनट पर रबौन में आंगनवाड़ी भवन का भी लोकार्पण करेंगे।


