#विक्रमादित्य सिंह ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर अटल सुपर स्पेशिलिटी आयुर्विज्ञान संस्थान (चमियाना) को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया है।*

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

29 सितंबर 2022

#विक्रमादित्य सिंह ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर अटल सुपर स्पेशिलिटी आयुर्विज्ञान संस्थान (चमियाना) को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया है।*

कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि चमियाना सुपर स्पेशिलिटी प्रोजेक्ट वीरभद्र सिंह सरकार ने स्वीकृत किया था और इसके लिए 250 करोड़ रुपये का प्रावधान किया था।

कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह।

कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर अटल सुपर स्पेशिलिटी आयुर्विज्ञान संस्थान (चमियाना) को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया है।  विक्रमादित्य सिंह ने कहा राजनीतिक लाभ लेने के लिए सीएम जयराम ने  संस्थान का उद्घाटन किया है। चमियाना सुपर स्पेशिलिटी प्रोजेक्ट वीरभद्र सिंह सरकार ने स्वीकृत किया था और इसके लिए 250 करोड़ रुपये का प्रावधान किया था।

आननफानन में सीएम जयराम ने उद्घाटन तो कर दिया लेकिन अभी तक यहां डॉक्टरों की नियुक्तियां तक नहीं की गई हैं। न्यूरोलॉजी, गायनी, ऑर्थो विशेषज्ञों और पैरामेडिकल स्टाफ के लिए कोई रेजीडेंस की व्यवस्था तक नहीं है। प्रदेश सरकार की पांच साल में ऐसी कोई उपलब्धि नहीं है जिसे धरातल पर उतारा गया हो और उसका लोकार्पण किया गया हो।  सीसम जयराम ने वीरभद्र सरकार के समय में स्वीकृत प्रोजेक्टों के ही उद्घाटन और लोकापर्ण किए हैं।

Share the news