
खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो
05 सितंबर 2022
दिनांक 04-09-2022 को पुलिस थाना कण्डाघाट की टीम गश्त के दौरान देलगी पपलोल चौराहे पर मौजूद थी तो विजय कुमार ठाकुर, हाल निवासी गांव चिन्नी, जिला सोलन द्वारा उठाए गए बोरू से 6 बोतल देशी शराब बरामद की गई। जिस संदर्भ में पुलिस थाना कण्डाघाट में अभियोग अधीन धारा 39 (1) A, हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।
- दिनांक 04-09-2022 को जितेन्द्र निवासी गांव खागड़, जिला सोलन ने ब्यान दर्ज करवाया कि दिनांक 04-09-2022 को यह अपने मित्र सूरज के साथ उसकी मोटर-साइकिल पर सोलन से शिमला की तरफ जाते हुए सलोगड़ा से कुछ आगे पहुंचे तो इनका मोटर-साइकिल सड़क पार कर रहे मनी राम, निवासी सलोगड़ा, उम्र 62 वर्ष से टकरा गया । जो उपचार के दौरान मनी राम की मृत्यु हो गई है । जिस संदर्भ में पुलिस थाना सोलन में अभियोग अधीन धारा 279, 337, 304A भारतीय दण्ड संहिता में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।
- दिनांक 05-09-2022 को अमरेन्द्र कुमार मुखिया, निवासी सरस्वतीपुर, बिहार ने पुलिस थाना सोलन में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 05-09-2022 को दाऊंसी सलोगड़ा साईट पर बैंन्डिंग मशीन में सरिया मोड़ने का काम करते हुए इसके भाई विपिन के दोनों हाथ मशीन में आने के कारण उंगलियां कट गई हैं । यह हादसा ठेकेदार ज्ञान सिंह व कम्पनी ऐरिफ द्वारा मौका पर कोई भी इलेक्ट्रीशियन नियुक्त न करने के कारण हुआ है । जिस संदर्भ में पुलिस थाना सोलन में अभियोग अधीन धारा 336, 337 भारतीय दण्ड संहिता में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।
- दिनांक 04-09-2022 को जिला पुलिस सोलन द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार कुल 272 चालान किये जाकर कुल 20,500/- रुपये जुर्माना प्राप्त किया गया। जिनमें Rash/ negligent/dangerous driving=13, Over speeding =13,Without driving license =20, Using mobile while driving=03, Without helmet= 99, Without seat belt =06, तथा अन्य में 118 चालान किये गये । इसके अतिरिक्त धूम्रपान अधिनियम के तहत कुल 02 चालान किए गए तथा 200 रु0 जुर्माना प्राप्त किया गया।





