
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
2 सितंबर 2023
फिल्मों को लेकर अक्सर किसी न किसी तरह की कंट्रोवर्सी होती रहती है। ऐसी कई फिल्में हैं, जिनमें दिखाए गए कुछ सीन पर लोगों को आपत्ति होती है और वो इसे बैन करने की मांग करते हैं। आज हम आपको उन फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने भारत में जबर्दस्त कमाई की है, लेकिन उन्हें किसी न किसी वजह से विदेश में बैन किया गया था। किसी पर अश्लीलता फैलाने तो किसी पर देश की छवि खराब करने के आरोप लगे।

विद्या बालन, नसीरुद्दीन शाह की फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ को विदेश में बैन झेलना पड़ा था। फिल्म एक्ट्रेस सिल्क स्मिता के जीवन पर आधारित है और अधिक बोल्ड सीन्स होने की वजह से फिल्म को कुवैत में बैन किया गया

ओह माय गॉड
मिथुन चक्रवर्ती, अक्षय कुमार और परेश रावल की फिल्म ‘ओह माय गॉड’ को लोगों ने खासा सराहा। फिल्म अंधविश्वास पर आधारित थी। भारत में भी फिल्म के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए, लेकिन मिडिल ईस्ट देशों में तो इसे बैन ही कर दिया गया।

अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ को भारत में खासा प्यार मिला। फिल्म अरुणाचलम मुरुगनाथम की लाइफ से इंस्पायर फिल्म थी। फिल्म ने ऑडियसं को पीरियड्स यानी मासिक धर्म या माहवारी वाली महिलाओं के लिए सैनिटरी पैड के महत्व के बारे में लोगों को जागरुक किया, लेकिन पड़ोसी देश पाकिस्तान में इसे बैन कर दिया गया

रांझणा फिल्म को भी पाकिस्तान में बैन झेलना पड़ा था। इस फिल्म में जोया का किरदार सोनम कपूर ने निभाया था। जोया हिंदू लड़के से प्यार करती है और इसी वजह से पाकिस्तान में इस फिल्म को बैन किया गया था।

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री अब तक की सबसे शानदार फिल्मों में से एक फिल्म ‘बॉम्बे’ का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। मुंबई दंगों पर आधारित इस फिल्म की रिलीज के दौरान देश में कई हिंसक घटनाएं हुई थीं। इस वजह से सिंगापुर में इसे बैन झेलना पड़ा था।

उड़ता पंजाब
पंजाब में नशे और ड्रग्स की समस्या पर बनी फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ को भी पाकिस्तान में बैन किया गया था और इसकी वजह फिल्म में बेवजह की गालियां थीं।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*


