विदेशों में बैन हैं ये भारतीय फिल्में, किसी पर अश्लीलता तो किसी पर देश की छवि खराब करने का लगा आरोप

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

2 सितंबर 2023

फिल्मों को लेकर अक्सर किसी न किसी तरह की कंट्रोवर्सी होती रहती है। ऐसी कई फिल्में हैं, जिनमें दिखाए गए कुछ सीन पर लोगों को आपत्ति होती है और वो इसे बैन करने की मांग करते हैं। आज हम आपको उन फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने भारत में जबर्दस्त कमाई की है, लेकिन उन्हें किसी न किसी वजह से विदेश में बैन किया गया था। किसी पर अश्लीलता फैलाने तो किसी पर देश की छवि खराब करने के आरोप लगे।

the dirty picture omg Padman Raanjhanaa Baby Udta Punjab Bombay these bollywood movies banned in abroad

द डर्टी पिक्चर
विद्या बालन, नसीरुद्दीन शाह की फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ को विदेश में बैन झेलना पड़ा था। फिल्म एक्ट्रेस सिल्क स्मिता के जीवन पर आधारित है और अधिक बोल्ड सीन्स होने की वजह से फिल्म को कुवैत में बैन किया गया
the dirty picture omg Padman Raanjhanaa Baby Udta Punjab Bombay these bollywood movies banned in abroad

ओह माय गॉड
मिथुन चक्रवर्ती, अक्षय कुमार और परेश रावल की फिल्म ‘ओह माय गॉड’ को लोगों ने खासा सराहा। फिल्म अंधविश्वास पर आधारित थी। भारत में भी फिल्म के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए, लेकिन मिडिल ईस्ट देशों में तो इसे बैन ही कर दिया गया।

the dirty picture omg Padman Raanjhanaa Baby Udta Punjab Bombay these bollywood movies banned in abroad
पैडमैन
अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ को भारत में खासा प्यार मिला। फिल्म अरुणाचलम मुरुगनाथम की लाइफ से इंस्पायर फिल्म थी। फिल्म ने ऑडियसं को पीरियड्स यानी मासिक धर्म या माहवारी वाली महिलाओं के लिए सैनिटरी पैड के महत्व के बारे में लोगों को जागरुक किया, लेकिन पड़ोसी देश पाकिस्तान में इसे बैन कर दिया गया
the dirty picture omg Padman Raanjhanaa Baby Udta Punjab Bombay these bollywood movies banned in abroad
रांझणा
रांझणा फिल्म को भी पाकिस्तान में बैन झेलना पड़ा था। इस फिल्म में जोया का किरदार सोनम कपूर ने निभाया था। जोया हिंदू लड़के से प्यार करती है और इसी वजह से पाकिस्तान में इस फिल्म को बैन किया गया था।
Share the news