
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
30 अक्तूबर 2023
पुलिस प्रशासन एक और जहां चिटे में संलिप्त लोगों को गिरफ्तार कर रही है वहीं दूसरी ओर धर्मपुर अस्पताल रोड पर अवैध रूप से चलाए जा रहे कॉल सेंटर के ऊपर भी प्रशासन ने रेड की। उसके संलिप्त 3 लोगो को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार आरोपी लोगों को कनाडा में नौकरी का लालच देकर उनसे पैसे ऐंठ रहे थे उन्होंने फेसबुक पेज भी बनाएं जिसके माध्यम से लोग उनके संपर्क में जुड़ गए थे।
इस विषय पर जानकारी देते हुए एएसपी सोलन योगेश रोल्टा ने बताया कि धर्मपुर अस्पताल रोड पर एक कॉल सेंटर अवैध रूप से चलाया जा रहा था जिस पर प्रशासन ने रेड की और जब दस्तावेजों की जांच की तो उनके पास फर्जी दस्तावेज पाए गए जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि उन्होंने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है और अब वह पुलिस रिमांड पर है।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





