विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने को बनेंगे स्कूलों के मॉडल क्लस्टर, बीआरसीसी की नीति मंजूर

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

12 अक्तूबर 2023

HP Cabinet Decisions:  Model clusters of schools will be formed to increase the number of students, BRCC polic

हिमाचल प्रदेश में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने के लिए स्कूलों के मॉडल क्लस्टर बनाए जाएंगे। पहले चरण में 50 स्मार्ट स्कूल तैयार किए जाएंगे। इन स्कूलों में सभी आधुनिक सुविधाएं दी जाएंगी। यहां उच्च शिक्षा प्राप्त शिक्षकों की तैनाती की जाएगी। शिक्षा विभाग ने मंत्रिमंडल बैठक में निजी स्कूलों से मुकाबले करने की योजना को साझा किया। उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने बताया कि मंत्रिमंडल बैठक में शिक्षा क्षेत्र के समक्ष चुनौतियों को लेकर प्रस्तुति दी गई। बताया गया कि 46 फीसदी बच्चे सरकारी और 44 फीसदी बच्चे निजी स्कूलों में पढ़ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या लगातार कम हो रही है। अब सरकारी और निजी स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या लगभग बराबर होने वाली है। ऐसे में मंत्रिमंडल ने सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए विस्तार से चर्चा की। फैसला लिया गया कि मॉडल क्लस्टर स्कूल बनाकर विद्यार्थियों की कम संख्या वाले स्कूलों को एक जगह मर्ज किया जाएगा। मॉडल स्कूलों में पूरा स्टाफ दिया जाएगा। यहां उच्च शिक्षा प्राप्त और आईटी में दक्ष शिक्षकों को लगाया जाएगा। स्मार्ट क्लासरूम बनाए जाएंगे। पहले चरण में 50 स्कूलों को मॉडल बनाया जाएगा। दूसरे चरण में स्कूलों की संख्या को बढ़ाकर 200 किया जाएगा

बीआरसीसी की नीति मंजूर, मेरिट से होगा शिक्षकों का चयन
शिमला। प्रदेश मंत्रिमंडल ने शिक्षा विभाग में बीआरसीसी की नीति को भी मंजूरी दे दी है। अब मेरिट के आधार पर शिक्षकों का चयन किया जाएगा। प्रदेश के प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों में समग्र शिक्षा अभियान के तहत ब्लॉक रिसोर्स कोऑर्डिनेटर (बीआरसीसी) की भर्ती अब तीन साल के लिए की जाएगी। तीन साल का कार्यकाल पूरा होने पर शिक्षकों को स्कूलों में वापस आकर सेवाएं देनी होंगी। एक बार नियुक्त बीआरसीसी को सेवा विस्तार नहीं दिया जाएगा। कुछ माह पहले बीआरसीसी की भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू हुई थी। कुछ मामले कोर्ट में पहुंच गए थे। इसे देखते हुए सरकार ने भर्ती को रोक कर नीति बनाने का फैसला लिया था। बुधवार को मंत्रिमंडल बैठक में फैसला लिया गया कि प्रदेश के 128 शिक्षा खंडों में शिक्षकों को बीआरसीसी नियुक्त किया जाएगा।

विद्यार्थियों की संख्या बढ़ने पर फिर खुलेंगे छह स्कूल
मंत्रिमंडल ने विद्यार्थियों की शून्य संख्या होने के चलते बंद किए गए छह स्कूलों को दोबारा खोलने का फैसला लिया है। इन स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। चंबा, कुल्लू और कांगड़ा जिला में छह स्कूल फिर खोलने का फैसला लिया गया है।

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

Share the news