
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*
11 जनवरी 2023
विद्यार्थियों को औषधीय पौधों के महत्व को बताने और पौधरोपण के लिए प्रोत्साहित करने को एचपीयू नई पहल करने जा रहा है। विद्यार्थियों को अपनी डिग्री के समय में संस्थान के परिसर या इसके आसपास चिन्हित स्थानों पर एक औषधीय पौधा लगाना होगा। इसके लिए छात्र को एक क्रेडिट भी दिया जाएगा। डिग्री के लिए तय अवधि के दौरान इसकी देखरेख भी करनी होगी। इसके बाद ही क्रेडिट मिलेगा।
राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के दिशा-निर्देशों पर अधिष्ठाता अध्ययन प्रो. कुलभूषण चंदेल ने इस संदर्भ में सभी कॉलेज प्राचार्यों को पौधरोपण और उन पौधों का रखरखाव करने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित करने को कहा है। यह यूजी और पीजी कोर्स में प्रवेश लेनेे वाले हर विद्यार्थी के लिए अनिवार्य किया जाएगा। इस खास मुहिम को प्रभारी ढंग से आगे बढ़ाने के लिए अधिष्ठाता अध्ययन ने सभी संस्थानों और कॉलेजों में एक नोडल अधिकारी तैनात करने के निर्देश भी दे दिए हैं। कुलपति के आदेशानुसार इसे भविष्य में यूजी और पीजी डिग्री कोर्स के पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाकर, एक पौधा लगाने उसका रखरखाव करने पर एक क्रेडिट डिग्री में जोड़ने की प्रक्रिया पूरी कर लागू की जाएगी।
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*





