
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
30 मई 2023
विद्यालय में विज्ञान प्रयोगशाला न होने के बावजूद अब हर विद्यार्थी विज्ञान के विभिन्न प्रयोग कर सकेगा। वह अपनी ही कक्षा में न केवल विज्ञान के प्रेक्टिकल में इस्तेमाल होने उपकरणों की जानकारी ले सकेगा, बल्कि उनका उपयोग करना भी सीखेगा। इससे विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति लगाव पैदा होने में भी मदद मिलेगी। दरअसल, सिरमौर के उच्च विद्यालय बनाहां की सैर में मोबाइल साइंस लैब तैयार की गई है। यह प्रदेश का पहला ऐसा सरकारी स्कूल है, जहां चलती फिरती मोबाइल साइंस लैब बनाई गई है। इसका डिजाइन मुख्य अध्यापक राकेश शर्मा ने खुद तैयार किया है। इसका निर्माण कारपेंटर से स्कूल में ही करवाया गया।
मोबाइल साइंस लैब एक तरह से चलती फिरती प्रयोगशाला है। इसमें रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान और गणित के प्रयोग करने के लिए सभी प्रकार की सामग्री उपलब्ध करवाई गई है। चार फीट चौड़ी, दो फीट चौड़ी इस पोर्टेबल लैब की लंबाई छह फीट तक बढ़ाई जा सकती है। इसमें एचडीएचएमआर बोर्ड का इस्तेमाल किया है। इससे यह लैब पानी और आग से पूरी तरह से सुरक्षित है। 18,000 से बनाई गई इस मोबाइल लैब में चार दराज हैं। इसके अलग अलग खानों में रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान और गणित के प्रयोगों में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री रखी गई है। इसमें प्रिज्म, लैंस, परखनली, स्टैंड, फिल्टर पेपर, स्प्रिटलैंप, कॉरक, बीकर, नापने वाला सिलिंडर, कई प्रकार के रसायन, माइक्रोस्कोप, स्लाइड, लिटमस पेपर, थर्मामीटर, विभिन्न प्रकार की आकृतियां और गणित के खेलें आदि सामग्री शामिल हैं।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





